गुड़गांव में उत्तराखंडी युवक पर हमला, गंभीर हालत में भर्ती
पौड़ी गढ़वाल।
उत्तराखंड के नैनीडांडा ब्लॉक के ग्राम सभा अपोला निवासी आशीष रावत पुत्र बलवंत सिंह रावत के साथ गुड़गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आशीष रावत गुड़गांव के शंकर चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में कार्यरत है।
जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले देर रात ड्यूटी समाप्त कर जब आशीष अपने कमरे की ओर लौट रहे थे, तभी रास्ते में कुछ नशेड़ियों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने बेरहमी से मारपीट की और गले पर गंभीर वार किया। इस हमले में आशीष गंभीर रूप से घायल हो गए।
वर्तमान में उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताते हुए गले का ऑपरेशन करने की तैयारी की है।
स्थानीय लोग और परिजन इस घटना से बेहद आक्रोशित हैं और सवाल उठा रहे हैं कि आखिर हमारे उत्तराखंड के भोले–भाले युवाओं के साथ इस तरह की घटनाएं कब तक होती रहेंगी।
Leave a Reply