भराड़ीसैंण – उत्तराखंड की स्थायी राजधानी गैरसैंण बनाने की माँग को लेकर खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने एक नया ऐलान किया है। उन्होंने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा –
“गैरसैंण विधानसभा में करूँगा स्थायी राजधानी के लिए आमरण और इंतज़ार करूँगा प्रदेश भर से कितने लोग समर्थन में आयेंगे जो गैरसैंण राजधानी की माँग करते हैं।”
हालाँकि, उनकी इस पोस्ट से यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे “आमरण” किस रूप में करेंगे – आमरण अनशन, धरना-प्रदर्शन, या फिर किसी अन्य तरीके से।
उनके इस बयान ने एक ओर जहाँ गैरसैंण राजधानी आंदोलन को नई चर्चा दे दी है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक हलकों में सवाल भी खड़े कर दिए हैं। क्योंकि गैरसैंण राजधानी की माँग वर्षों से उठती रही है, लेकिन ठोस राजनीतिक निर्णय अब तक नहीं हो पाया है।
उमेश कुमार का यह कदम सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि वे “आमरण” का वास्तविक स्वरूप क्या तय करते हैं और जनता किस हद तक उनके समर्थन में गैरसैंण पहुँचती है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply