गुरु रविदास जयंती पर उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश घोषित, राज्यभर में स्वच्छता अभियान के निर्देश

देहरादून।

 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर गुरु रविदास जयंती के अवसर पर उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। सचिवालय एवं कोषागार को छोड़ते हुए राज्य सरकार के सभी कार्यालयों, संस्थानों एवं शैक्षिक संस्थानों में अवकाश रहेगा।

 

इसके साथ ही गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में राज्यभर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। इस अवसर पर राज्य के विभिन्न जिलों में गुरु रविदास की स्थापित मूर्तियों, पार्कों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों को भव्य रूप से सजाया जाएगा।

 

मुख्यमंत्री ने दिया स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने का संदेश

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरु रविदास जयंती के अवसर पर अपने संदेश में कहा कि संत रविदास की शिक्षाएँ समाज में समानता, एकता और भाईचारे को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने जीवनपर्यंत मानव सेवा को ही अपना लक्ष्य बनाए रखा। उनकी शिक्षाएँ हमें जाति, धर्म और वर्ग के भेदभाव से मुक्त होकर मानवता की सेवा करने की प्रेरणा देती हैं।

 

मुख्यमंत्री ने कहा, “हम सभी को संत रविदास जी के आदर्शों को अपनाते हुए समाज में फैली बुराइयों और कुरीतियों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए।” उन्होंने राज्य के सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस दिन को स्वच्छता अभियान और सामाजिक समरसता के संकल्प के रूप में मनाएं।

 

राज्यभर में होंगे स्वच्छता कार्यक्रम

राज्य सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि गुरु रविदास जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान को प्रभावी रूप से लागू किया जाए। नगर निकायों एवं ग्राम पंचायतों को विशेष सफाई अभियान चलाने के लिए कहा गया है।

 

इस अवसर पर गुरु रविदास की मूर्तियों की सफाई, पार्कों एवं सार्वजनिक स्थलों की सजावट एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विभिन्न संगठनों, विद्यालयों एवं सामाजिक संस्थाओं को इस अभियान से जोड़ने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

 

गौरतलब है कि संत रविदास जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाती है और उत्तराखंड सरकार द्वारा घोषित यह अवकाश समाज में संत रविदास के योगदान को सम्मान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

 

पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!

 

अब पहाड़पन पर आप अपने व्यवसाय का भी प्रचार-प्रसार कर सकते हैं।

📞 +917409347010

📞 +917088829995

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!