गढ़वाल में आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण को लेकर अनिल बलूनी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात

नई दिल्ली – हाल ही में गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में अतिवृष्टि और बादल फटने की घटनाओं से कई राजमार्ग और पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुए राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर आपदा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति से अवगत कराया।

 

बैठक में NHAI (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के चेयरमैन सहित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। बलूनी ने पौड़ी जनपद के कलगड़ी में स्थित 20 मीटर लंबे स्टील ट्रस ब्रिज के पूरी तरह बह जाने की जानकारी दी और इसके शीघ्र पुनर्निर्माण का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि यह पुल क्षेत्रीय संपर्क का अहम माध्यम है और इसके अभाव में स्थानीय निवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

 

सांसद बलूनी ने सुकई और जैतोली जैसे अन्य क्षेत्रों में आपदा से पूरी तरह नष्ट हुई सड़कों की मरम्मत पर भी ध्यान दिलाया। इसके साथ ही चमोली जिले में तपोवन से आगे सलधार तक चीन सीमा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के एक हिस्से के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी भी मंत्री को दी गई।

 

उन्होंने इन सभी मार्गों को पुनः चालू करने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि प्रभावित ग्रामीणों और सीमावर्ती क्षेत्रों में आवागमन सामान्य हो सके। इस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों को इन मार्गों के जल्द पुनर्निर्माण के निर्देश दिए।

 

बैठक के दौरान यह आश्वासन दिया गया कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के समन्वय से इन आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देगी। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि इससे जनजीवन शीघ्र सामान्य हो सकेगा।

 

पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!

📞 +917409347010

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!