देहरादून | सांस्कृतिक संवाददाता
गढ़वाली भाषा में बनी कॉमेडी शॉर्ट फिल्म ‘घंटू सुपरस्टार’ हाल ही में ढोल-दमाऊ प्रोडक्शन के बैनर तले रिलीज हुई है। इस फिल्म में रितिक भट्ट और मयंक घुगत्याल की जोड़ी ने जबरदस्त हास्य और अभिनय से दर्शकों को खूब हंसाया। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है।
रितिक की कॉमिक टाइमिंग बनी हाइलाइट
रितिक भट्ट, जो इंस्टाग्राम पर पहले से ही अपनी कॉमेडी वीडियोस के ज़रिए चर्चित हैं, इस फिल्म में भी अपनी खास कॉमिक टाइमिंग और संवाद अदायगी से दर्शकों का दिल जीतते हैं। मयंक घुगत्याल ने भी अपनी अभिनय क्षमता से फिल्म को मज़बूती दी है।
कैमरा संभाला अंकुश रावत ने
फिल्म की शूटिंग और कैमरा वर्क की ज़िम्मेदारी निभाई है अंकुश रावत ने, जिन्होंने कॉमिक दृश्यों को बड़े ही सटीक ढंग से फिल्माया है। निर्देशन और प्रोडक्शन की गुणवत्ता इस शॉर्ट फिल्म को एक प्रोफेशनल टच देती है।
ढोल-दमाऊ प्रोडक्शन का सराहनीय प्रयास
ढोल-दमाऊ प्रोडक्शन लगातार क्षेत्रीय भाषाओं और कलाकारों को प्रमोट करने का काम कर रहा है। घंटू सुपरस्टार के ज़रिए न केवल हास्य का स्तर ऊँचा रखा गया है, बल्कि यह फिल्म यह भी दिखाती है कि स्थानीय भाषाओं में भी जबरदस्त कंटेंट बनाया जा सकता है।
सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ
फिल्म रिलीज़ होते ही रितिक भट्ट के इंस्टाग्राम पर व्यूज और प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। दर्शक फिल्म के डायलॉग्स और कॉमिक सिचुएशंस को खूब शेयर कर रहे हैं।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply