देहरादून – आज दिनभर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होता रहा, जिसमें एक डंपर चालक द्वारा शख्स को रौंदने का प्रयास किया गया। वीडियो को देहरादून का बताया गया।
मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़ित व्यक्ति की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी डंपर चालक को पोंटा से गिरफ्तार कर लिया और संबंधित वाहन को भी सीज कर दिया है।
इस घटना ने लोगों में गुस्सा और आक्रोश पैदा कर दिया था, लेकिन अब खबर और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का असर साफ दिख रहा है। स्थानीय लोगों ने पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की है और उम्मीद जताई है कि ऐसे खतरनाक चालकों पर कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।
Leave a Reply