हल्द्वानी : हल्द्वानी में भाखड़ा वन क्षेत्र और गांव हरिपुर मोतिया में एक बाघिन में गांव की आबादी के बीच अपने दो शावकों को जन्म दिया है,गांव के बीच बाघिन का यह जन्म देना बताता है कि गांव में रहने वाले ग्रामीण बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है क्योंकि बाघिन कभी उनके जानवरों को निवाला बना रही है तो भविष्य में उसका निवाला स्वयं इंसान भी हो सकता है।
सवेरे से ही क्षेत्र में वन विभाग के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं स्वयं डीएफओ एम तिवारी ने गांव में पहुंचकर रेंजर सहित वन विभाग की तमाम अधिकारियों को निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं,साथ ही ट्रैप कमरे शावकों के आसपास लगा दिए गए हैं ताकि बाघिन कहां से आ रही है कहां जा रही है यह पता किया जा सके।
लेकिन गांव में बाघिन का आने का मुख्य कारण है गांव के भीतर जो कृषि भूमि को आवासीय कॉलोनी के रूप में बदल दिया गया और उसके बाद उन जगहों पर मकान नहीं बनाए गए हर बार प्लाटों को एक दूसरे को बेचा गया और उस पर घनी झाड़ियां हो गई है,जिसकी जिम्मेदारी क्षेत्र के पटवारी तहसीलदार एवं उप जिलाधिकारी कार्यालय की बनती है कि आखिर कृषि भूमि जो आवासीय भूमि में बदली जा रही है तो उसमें मकान क्यों नहीं बन रहे और इस तरह वह जंगली जानवरों का अड्डा क्यों बनता जा रहा है,क्षेत्रीय पटवारी अरुण देवरानी को किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति के संस्थापक कार्तिक उपाध्याय ने इसकी सूचना आज दोपहर में ही दे दी थी और क्षेत्रीय पटवारी अरुण देवरानी तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने सभी जगह की फोटो वीडियो ली उन्होंने आश्वस्त किया है कि जल्द इन सभी प्लॉट स्वामियों को नोटिस जारी किया जाएगा
किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति के संस्थापक कार्तिक उपाध्याय ने कहां की क्षेत्रीय पटवारी मौके पर पहुंचे इसके लिए उनका धन्यवाद किया,उन्हें गांव में निगरानी रखने की आवश्यकता है और जब भी समय मिले उन्हें गांव के भीतर आना चाहिए,गांव में जहां भी कृषि भूमि को आवासीय भूमि में बदल दिया गया है जो प्लाट खाली छोड़े गए हैं वह गांव वालों के लिए ही लगातार खतरा बनते जा रहे हैं।
उपाध्याय ने बताया कि उप जिलाधिकारी हल्द्वानी को भी इसकी जानकारी दी गई है और उनसे भी अनुरोध किया गया है कि वह गांव के भीतर आकर एक बार गांव में पैदा हो रहे इस खतरे भरे घने जंगल पर नजर डालें।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995
Leave a Reply