क्या भाजपा को अब नहीं चाहिए हिंदू धर्म के संतों का साथ,प्रयागराज कुंभ के कारण उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव रोकने को लिखा पत्र

हरिद्वार : उत्तराखंड में इस समय नगर निकाय की चर्चा हर जगह हैं,2 दिन पूर्व ही चुनाव आयोग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी की हैं,लेकिन इस बीच मातृ सदन हरिद्वार से एक पत्र मुख्यमंत्री धामी को भेजा गया हैं।

जिसमें प्रयागराज में इस दौरान कुंभ लगने के कारण उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव स्थगित करने की मांग की गई हैं,क्योंकि संत इस दौरान कुंभ मेले में रहेंगे और इस कारण मतदान से वंचित रहेंगे,संतों ने मुख्यमंत्री धामी को पत्र लिखकर यह भी पूछा हैं कि क्या अब भाजपा को संतो की आवश्यकता नहीं हैं,क्या भाजपा अजेय खुद को समझने लगी हैं।

मातृ सदन के संत ब्रह्मचारी सुधानंद ने मुख्यमंत्री धामी को पत्र लिखते हुए कहा हैं कि….

प्रेषित:
श्री पुष्कर सिंह धामी,
माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड।

विषय: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव 23 जनवरी 2025 को आयोजित करने के निर्णय पर तत्काल पुनर्विचार की मांग।

महोदय,

मातृ सदन एक पवित्रतम आध्यात्मिक संस्था है जो भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं पर्यावरण संरक्षण को कृतसंकल्प है।

यह अत्यंत खेदजनक है कि चुनाव आयोग एवं उत्तराखंड सरकार ने 23 जनवरी 2025 को राज्य में नगर निकाय चुनाव कराने का निर्णय लिया है। इस समय अधिकांश साधु-संत, अखाड़ों के प्रमुख एवं लाखों श्रद्धालु प्रयागराज में उपस्थित रहेंगे। क्या भारतीय जनता पार्टी को साधु-संतों के वोट की अब जरूरत नहीं है? या फिर पार्टी यह मान चुकी है कि वह अजेय है और उसे अखाड़ों एवं साधु-संतों के समर्थन की कोई आवश्यकता नहीं है? या आप यह मानते हैं कि साधु-संतों को मतदान का अधिकार ही नहीं है?

यह निर्णय न केवल अत्यधिक असंवेदनशील है, बल्कि इसे मूर्खतापूर्ण और अदूरदर्शी भी कहा जा सकता है। क्या राज्य सरकार और चुनाव आयोग को यह नहीं समझना चाहिए कि महाकुंभ जैसा आयोजन भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता का अभिन्न हिस्सा है और इसमें भाग लेने वाले लाखों श्रद्धालुओं एवं साधु-संतों को मतदान से वंचित करना लोकतांत्रिक मूल्यों का सीधा अपमान है?

हम आपसे अपेक्षा करते हैं कि इस निर्णय पर तुरंत पुनर्विचार किया जाए और चुनाव की तिथियों को फरवरी मध्य के बाद निर्धारित किया जाए, ताकि प्रत्येक नागरिक, विशेषकर हरिद्वार के साधु-संतों को अपने मताधिकार का उपयोग करने का पूरा अवसर मिल सके। आपसे अपेक्षा है कि इस विषय पर तुरंत निर्णय लें और आम जनता को इसकी जानकारी दें। यह एक अत्यंत गंभीर विषय है और इसके प्रति उदासीनता भविष्य में जनाक्रोश को जन्म दे सकती है।
भवदीय,

(ब्रह्मचारी सुधानंद)
मातृ सदन, हरिद्वार।

प्रतिलिपि: माननीय मुख्य चुनाव आयुक्त, उत्तराखंड कृपया इस संबंध में तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर सूचना आमजन के साथ साझा करें।

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!