कोटद्वार निवासी एक युवती से हुई छेड़छाड़ के मामले में पौड़ी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला 22 अगस्त की रात का है, जब पीड़िता (काल्पनिक नाम पूजा) ने नोएडा-विजयनगर बाईपास से कोटद्वार आने के लिए ब्ला-ब्ला ऐप से कार (UP14FB3797) बुक की थी। कार चालक और उसका साथी पीड़िता को कोटद्वार लाने के बाद बहाने से सिम्बलचौड़ स्थित अपने किराये के मकान ले गए। वहां दोनों ने युवती के साथ अभद्रता और छेड़छाड़ की। किसी तरह युवती वहां से निकलकर सुरक्षित पहुंची और 23 अगस्त को कोतवाली कोटद्वार में शिकायत दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने तुरंत गिरफ्तारी के आदेश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन और क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित हुई।
पहले पुलिस ने आरोपियों के किराये के मकान पर दबिश दी, लेकिन वे फरार हो चुके थे। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने कुशल पतारसी कर मात्र 24 घंटे में ही दोनों आरोपियों को बेल रोड, कोटद्वार से गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल पीड़िता के बयान बीएनएसएस की धारा 183 के तहत न्यायालय में दर्ज किए जा चुके हैं और दोनों आरोपियों के विरुद्ध आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
यह कार्रवाई पौड़ी पुलिस की संवेदनशीलता और त्वरित कार्यशैली को दर्शाती है, जिससे पीड़िताओं को न्याय मिलने की उम्मीद मजबूत होती है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply