रुद्रप्रयाग। केदारनाथ उपचुनाव की मतगणना जारी है। पांचवे राउंड के बाद भी भाजपा की बढ़त लगातार बरकरार है।
भाजपा की प्रत्याशी आशा नौटियाल को को 8555 और कांग्रेस के मनोज रावत को 6028
त्रिभुवन को 6489 वोट मिले हैं। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कुल 8.89 प्रतिशत मतदान हुआ है। केदारनाथ विधानसभा में की संख्या 90,875 है. जिनमें 45,956 महिला वोटर और 44,919 पुरुष वोटर हैं।
5 वे राउंड की मतगणना के बाद दिलचस्पी और बड़ती जा रही है निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान पर लोगो का भरोसा दिखते हुए नजर आ रहा गई , अब देखना यह है कि क्या इस बार केदारनाथ परिवर्तन होगा।
जुड़े रहिये पहाड़पन के साथ
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995
Leave a Reply