हल्द्वानी :
जंगली जानवरों की गांव में मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत,किसान मंच ने वन विभाग से की त्वरित कार्रवाई की मांग
हल्द्वानी, 27 दिसंबर:किसान मंच उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्री कार्तिक उपाध्याय ने प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय वन प्रभाग को पत्र लिखकर भाबर क्षेत्र के गांवों में जंगली जानवरों की बढ़ती गतिविधियों पर गहरी चिंता व्यक्त की है,उन्होंने कहा कि ग्राम हरिपुर मोतिया में बाघिन द्वारा दो शावकों को जन्म देने की खबर और अन्य गांवों (हरिपुर जमन सिंह, सांगुड़ी गांव, चांदनी चौक तीला,हरिपुर फुटुकुआं आदि) में पालतू जानवरों के गायब होने की घटनाएं ग्रामीणों के लिए बड़ा खतरा बन चुकी हैं।
श्री उपाध्याय ने बताया, “यह स्थिति न केवल ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए बल्कि उनकी आजीविका के लिए भी एक गंभीर चुनौती बन गई है। किसान मंच वन विभाग से अपेक्षा करता है कि जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाए जाएं।”
उन्होंने तराई केंद्रीय वन विभाग से पत्र के माध्यम से निम्नलिखित उपायों की मांग की:
1. जंगली जानवरों की निगरानी: ट्रैप कैमरों और ड्रोन का उपयोग कर लगातार निगरानी।
2. सुरक्षा बाड़ों का निर्माण: गांव और खेतों के चारों ओर मजबूत और विद्युत सुरक्षा बाड़े लगाए जाएं।
3. तत्काल प्रतिक्रिया टीम का गठन: आपात स्थिति में कार्रवाई के लिए प्रशिक्षित दल तैनात किए जाएं।
4. मुआवजा योजना: नुकसान होने पर किसानों को तत्काल मुआवजा उपलब्ध कराया जाए।
5. जन जागरूकता अभियान: ग्रामीणों को सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक किया जाए।
किसानपुत्र कार्तिक उपाध्याय ने कहा,”ग्रामीणों की सुरक्षा और उनकी खेतों की फसल की रक्षा के लिए वन विभाग को प्राथमिकता के आधार पर कार्य करना चाहिए। किसान मंच इस मुद्दे पर शांत नहीं बैठेगा और ग्रामीणों के हक में हर जरूरी कदम उठाएगा।”
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995
Leave a Reply