हल्द्वानी: किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति के संस्थापक और किसानपुत्र कार्तिक उपाध्याय ने हल्द्वानी क्षेत्र में किसानों और नागरिकों को आवारा पशुओं से हो रही समस्याओं को लेकर एसडीएम हल्द्वानी को एक प्रार्थना पत्र सौंपा। पत्र में उन्होंने ग्रामसभा बैंडपोखरा, चांदनी चौक घुड़दौड़ा,हरिपुर जमन सिंह और ग्राम सभा आनंदपुर सहित अन्य क्षेत्रों में आवारा पशुओं के कारण फसलों को हो रहे नुकसान और नागरिकों की सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से उठाया।
किसानपुत्र कार्तिक उपाध्याय ने कहा, “आज किसान अपनी फसलों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, लेकिन यह समस्या इतनी विकराल हो गई है कि उनकी मेहनत बर्बाद हो रही है। केवल किसानों की फसलें ही नहीं, बल्कि सुबह-शाम सैर पर निकले बुजुर्गों,बच्चों और नागरिकों के लिए भी यह जानवर खतरा बन चुके हैं।”
पत्र में उल्लेख किया गया कि रामलीला मैदान गन्ना सेंटर में शाम होते ही दर्जनों आवारा पशु इकट्ठा हो जाते हैं,जो रात में गांवों में जाकर फसलों को नष्ट कर देते हैं,इन पशुओं के कारण दुर्घटनाओं की घटनाएं भी बढ़ रही हैं, जिससे ग्रामीणों और नागरिकों में डर का माहौल है।
संघर्ष समिति ने प्रशासन से इस समस्या पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है,कार्तिक उपाध्याय ने चेतावनी दी,”यदि प्रशासन ने इस समस्या का शीघ्र समाधान नहीं निकाला,तो संघर्ष समिति जन आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी।”
किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति और ग्रामीणों ने किसानपुत्र कार्तिक उपाध्याय के नेतृत्व की सराहना करते हुए प्रशासन से आवारा पशुओं के लिए ठोस व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की है।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995
Leave a Reply