काशीपुर मेयर चुनाव: निर्दलीय गगन कंबोज ने दीपक बाली को समर्थन दिया,कांग्रेस और पर्वतीय समाज की रणनीति पर नजर

काशीपुर : काशीपुर में मेयर चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है,निर्दलीय प्रत्याशी गगन कांबोज ने बड़ा फैसला लेते हुए भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली को समर्थन देने की घोषणा कर दी है,इसके साथ ही उन्होंने खुद चुनावी दौड़ से हटने का ऐलान भी कर दिया,गगन कंबोज ने अपनी इस घोषणा की जानकारी मीडिया के सामने साझा की।

गगन ने कहा कि बीते चुनावों में काशीपुर में हुए बंटवारे की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए उन्होंने चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है। उनके इस कदम को भाजपा के लिए बड़ा लाभ माना जा रहा है,क्योंकि गगन का प्रभाव खासतौर पर युवाओं और गरीबों में देखा जाता रहा है,उन्होंने अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के लिए जनता से माफी भी मांगी।

कांग्रेस भी तेज कर रही संपर्क अभियान

दूसरी ओर,कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल भी चुनावी मैदान में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए सक्रिय हो गए हैं,सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस शहर के बड़े चेहरों और प्रभावशाली समूहों से लगातार संपर्क कर रही है। इस चुनाव में पर्वतीय समाज की भूमिका खासा अहम मानी जा रही है।पर्वतीय समाज के मतदाता शुरू से ही चर्चा का केंद्र रहे हैं, और अब यह देखना होगा कि उनका समर्थन किसके पक्ष में जाता है।

कुसुम लता बौड़ाई पर निगाहें

पर्वतीय समाज में चर्चा की शुरुआत कुसुम लता बौड़ाई से हुई थी, जो पहाड़पन फाउंडेशन की संस्थापक हैं,उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी और उन्हें अच्छा जनसमर्थन भी मिल रहा था,हालांकि, उम्र सीमा के कारण वे चुनावी दौड़ से बाहर हो गईं। फिलहाल कुसुम चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि उनका समर्थन किसी भी उम्मीदवार के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।

जब इस विषय पर कुसुम लता बौड़ाई से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि वे इस समय अपने लॉ के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। हालांकि, उनकी राजनीतिक चुप्पी कब तक रहती है, यह समय बताएगा।

 

कौन बनेगा काशीपुर का मेयर?

गगन कंबोज के समर्थन से भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली मजबूत स्थिति में आ गए हैं, लेकिन कांग्रेस भी अपनी रणनीति को तेज कर रही है। पर्वतीय समाज के मतदाता और अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों की भूमिका इस चुनाव को और दिलचस्प बना रही है,क्योंकि पर्वतीय समाज से भी दो लोगों द्वारा नामांकन किया गया हैं।

अब देखना यह होगा कि काशीपुर के राजनीतिक समीकरण कैसे बदलते हैं और मेयर की कुर्सी पर कौन काबिज होता है

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!