काशीपुर : उत्तराखंड की समस्त नगर निगम नगर पालिका एवं नगर पंचायत के चुनाव के लिए अब बिगुल बच चुका है,जगह-जगह पहले तो पार्टी के प्रत्याशी टिकट कैसे मिले इसकी मशक्कत करते हुए नजर आ रहे हैं तो वही चुनाव में निर्दलीय रूप से प्रतिभाग़ करने वालों की भी कमी कहीं नजर नहीं आ रही।
भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो उन्होंने नगर निकाय चुनाव के लिए पर्यवेक्षक भी कर दिए हैं और कांग्रेस पार्टी की यदि बात करें तो इस बार भी वही होता नजर आ रहा है जो हमेशा चुनाव से पहले होता है,कांग्रेस के मजबूत नेता अपनी पार्टी का झंडा छोड़ कमल के फूल को अपना पहचान और निशान बनाने का कार्यक्रम शुरू कर चुके हैं।
इसी क्रम में यदि काशीपुर नगर निगम की बात करें तो ओबीसी आरक्षण तय होते ही काशीपुर नगर निगम की सीट सामान्य हो गई,इसके तुरंत बाद अचानक युवा आंदोलनकारी पहाड़पन फाउंडेशन की संस्थापक कुसुम लता बौड़ाई पुत्री पूर्व सैनिक एवं राज्य आंदोलनकारी जगदीश चंद्र बौड़ाई ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक पोस्टर जारी किया है।
पोस्टर की यदि बात करें तो कुसुम लता बौड़ाई 18 दिसंबर 2024 को पर्वतीय समाज तराई सम्मेलन पहाड़ की याद पहाड़ियों की बात का आयोजन कर रही है,अब राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि कुसुम भी नगर निगम काशीपुर से मेयर का चुनाव निर्दलीय रूप से लड़ेंगी।
कुसुम लता बौड़ाई से जब हमने बात करी तो उन्होंने बताया की पर्वतीय समाज तराई में हमेशा अपने लिए नेता चुनता आया है,क्योंकि लगभग 28000 से अधिक वोटर काशीपुर नगर निगम में पर्वतीय समाज के भी हैं चुनाव लड़ना उद्देश्य नहीं है लेकिन अब समय है की पर्वतीय समाज इस बार सिर्फ मतदाता ना बने बल्कि आपस में यह चर्चा करें वह जिन्हें चुनकर निगम के सदन में भेज रहे हैं वह पर्वतीय समाज के कितने हितेषी हैं,बैठक का आयोजन अपने तराई क्षेत्र में रह रहे पर्वतीय समाज के साथ आपस में बैठकर चर्चा करना है।
अब ऐसा लगता है कि पर्वतीय समाज को एकत्र करने की जो बात कही जा रही है पर्दे के पीछे कहीं ना कहीं इसका उद्देश्य काशीपुर नगर निगम चुनाव में पर्वतीय समाज का प्रत्याशी उतारना है,कुसुम लता बौड़ाई कि यदि बात की जाए वह लगातार बेरोजगार संगठन के आंदोलन में प्रतिभाग़ कर रही हैं जगह-जगह मूल निवास भू कानून की रैलियों में प्रतिभाग कर रही है और पर्वतीय समाज की बात को गंभीरता और पुरजोर तरीके से उठाते आई हैं,जगह-जगह आंदोलन में उनकी उपस्थिति सभी ने देखी है और उसे सराहा भी है।
अब इंतजार करना होगा कि कल की बैठक के बाद क्या निर्णय होता है क्या यह बैठक वाकई पर्वतीय समाज को एकत्र करने के लिए की गई है या फिर अंततः इस बैठक के बाद इस बार तराई क्षेत्र में पर्वतीय समाज भी अपना मेयर प्रत्याशी उतार कर अपनी संख्या बल को प्रदर्शित करेगा।
वहीं जब पहाड़पन न्यूज़ ने काशीपुर नगर निगम चुनाव में राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशियों को खोजने की कोशिश करी तो हमारे सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि भारतीय जनता पार्टी भी इस बार काशीपुर नगर निगम चुनाव में पर्वतीय समाज का ही प्रत्याशी उतारने वाली है।
नगर निकाय चुनाव की प्रत्येक खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए Pahadpan.com से,खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995
Leave a Reply