काशीपुर (उत्तराखंड):
कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं कुमाऊं आईटी सेल के संयोजक रवि पपने पर सोमवार देर रात हुए जानलेवा हमले से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। घटना के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
हमले की पूरी घटना:
रवि पपने के अनुसार, रात करीब 11 बजे वे सैनिक कॉलोनी स्थित अपने आवास के बाहर स्लैब पर बैठकर मोबाइल चला रहे थे। तभी करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे और उन्हें गालियां देते हुए अचानक हमला कर दिया। किसी तरह वह हमलावरों से बचकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
रवि पपने हमेशा रहते हैं विवादों में घिरे:
रवि पपने का नाम पहले भी विवादों में घिरा रहा है, जिस कारण उन्हें लेकर अलग-अलग राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आती रही हैं। हालांकि, इस बार हुआ हमला निंदनीय और गंभीर है, जिसे लेकर कांग्रेस ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।
प्रदर्शन और पुलिस से मांग:
मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी और कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उत्तराखंड में कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।
Leave a Reply