रिपोर्ट तनिष बिष्ट ( कर्णप्रयाग )
उत्तराखंड पुलिस ने एक बार फिर त्वरित कार्रवाई का उदाहरण पेश करते हुए नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।
मामला तब सामने आया जब एक व्यक्ति ने थाना कर्णप्रयाग में लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी भतीजी सुबह स्कूल के लिए घर से निकली थी, लेकिन समय पर विद्यालय नहीं पहुँची। खोजबीन के दौरान बच्ची भैरव मंदिर, कोल्सों के नीचे एक कमरे में अर्जुन कुमार नामक युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने स्कूल जाते समय उसे बहला-फुसलाकर व डराकर अपने साथ ले जाकर एकांत स्थान पर छेड़छाड़ और जबरदस्ती की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 42/2025, धारा 75(2)/96/351(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं 7/8 पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी अर्जुन कुमार (21 वर्ष), पुत्र श्री बिजेन्द्र लाल, निवासी ग्राम बगोली को प्रभारी निरीक्षक कर्णप्रयाग के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
म0उ0नि0 सरोज नौटियाल
हे0का0 रामलाल
पीआरडी रमेश लाल
पुलिस ने कहा कि पीड़िता को हर संभव कानूनी और चिकित्सकीय सहायता प्रदान की जा रही है और मामले की विवेचना तेजी से जारी है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply