नैनीताल, 1 फरवरी 2025: 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन और आगामी वीआईपी भ्रमण कार्यक्रम को लेकर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को प्रभावी सुरक्षा प्रबंधन और यातायात नियंत्रण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसएसपी मीणा ने स्टेडियम परिसर के प्रवेश द्वारों, पार्किंग व्यवस्था, हेलीपैड सुरक्षा, पुलिस कंट्रोल रूम, सीसीटीवी ग्रिड, बैरिकेडिंग और वीआईपी लाउंज का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस बल को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने, सभी प्रवेश बिंदुओं पर चेकिंग और फ्रिस्किंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
राष्ट्रीय खेलों की स्विमिंग प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि रहे एसएसपी
निरीक्षण के बाद एसएसपी नैनीताल राष्ट्रीय खेलों की स्विमिंग प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत ने उनका स्वागत किया और पुष्प गुच्छ व मोमेंटो भेंट किया। इस दौरान एसएसपी मीणा ने महिला स्विमिंग (50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक कैटेगरी) के विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनकी सराहना की।
राष्ट्रीय खेल मैनेजमेंट टीम ने भी एसएसपी मीणा को उनके सहयोग के लिए मोमेंटो भेंट किया।
इन अधिकारियों की रही उपस्थिति
इस मौके पर एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, खेल प्रकोष्ठ प्रभारी धर्मवीर सोलंकी, निरीक्षक अभिसूचना जितेंद्र उप्रेती, जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक बिष्ट समेत अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995
Leave a Reply