ऋषिकेश में दिनेश चंद मास्टर जी के पक्ष में उमड़ेगा जन सैलाब

ऋषिकेश : रविवार 19 जनवरी को ऋषिकेश में मेयर पद के लिए दिनेश चंद्र “मास्टर जी” के समर्थन में एक रोड शो आयोजित किया जाएगा । इस रोड शो का नाम उनके समर्थको ने “जयघोस” दिया है, ये रोड शो अमित ग्राम गुमानिवाला से होकर हरिद्वार रोड, तिलक रोड, अंबेडकर चौक, रेलवे रोड, घाट चौराहा, मुखर्जी मार्ग,लाजपतराय मार्ग, चंद्रभागा पुल, हरिद्वार रोड से होकर स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी चौक पर खत्म होगा। आयोजकों ने रैली में शामिल होने वाले सभी दोपहिया वाहन चालकों से निवेदन किया है कि वे हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।

 

मास्टर जी की महारैली का आवाहन करते हुए -मूल निवास – भू कानून समन्वय संघर्ष समिति, उत्तराखंड ने कहा है कि –

“ये चुनाव केवल ऋषिकेश के मेयर पद के लिए नहीं है ये उत्तराखंड के मान सम्मान और स्वाभिमान का चुनाव है” जिसके लिए हम सभी उत्तराखंडियों को एकजुट होना है ।

आप सभी उत्तराखंडियों से निवेदन है कि दिनेश चंद्र “मास्टर जी” के समर्थन के लिए आप सभी 19 जनवरी को दिन में 02 बजे अमित ग्राम, गुमानीवाला ऋषिकेश पहुंचे और उत्तराखंडियों की एकजुटता दिखाएं

 

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!