ऋषिकेश: योग नगरी ऋषिकेश में रविवार को उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा द्वारा एक भव्य स्वाभिमान सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भागीदारी करने वाले प्रत्याशियों को सम्मानित किया गया। साथ ही ऋषिकेश महानगर की टीम का गठन भी किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष शीशपाल पोखरियाल और महानगर अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में हुआ।
इसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार, अति विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष त्रिभुवन चौहान और विशिष्ट अतिथि मोहित डिमरी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में महिला मोर्चा की जिला पंचायत सदस्य पुष्पा रावत व कोरंगा जी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुधीर राय रावत (कार्यक्रम संचालक), जिला महामंत्री गौतम राणा, प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु पंवार, जिला उपाध्यक्ष बॉबी रंगड़, यशपाल असवाल, कोषाध्यक्ष शंकर दयाल धनाई, सोशल मीडिया प्रभारी असवाल जी एवं मीडिया प्रभारी विनोद सिंह नेगी सहित बड़ी संख्या में स्वाभिमान मोर्चा के सदस्य शामिल हुए।
मुख्य अतिथि व प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार ने अपने संबोधन में कहा कि –
> “त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भागीदारी कर रहे वे सभी प्रत्याशी सम्मान के पात्र हैं, जिन्होंने सत्ता और धन के लालच को ठुकराकर उत्तराखंड को सर्वोपरि रखा। ये वही स्वाभिमानी प्रत्याशी हैं जिन्होंने बिकने के बजाय संघर्ष चुना, दबाव के बजाय सत्य का रास्ता अपनाया, और हमारी पर्वतीय अस्मिता, संस्कृति व आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए आवाज बुलंद की। यह सम्मान सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि उत्तराखंड के स्वाभिमान की लड़ाई का प्रतीक है।”
उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा हर उस संघर्ष के साथ खड़ा है, जिसमें उत्तराखंड की अस्मिता और सम्मान की बात हो।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply