उधम सिंह नगर जिले में मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी ने अहम निर्णय लिया है। आदेश के अनुसार जिले में कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी, सहायता प्राप्त विद्यालयों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र 14 अगस्त को बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी ने यह कदम भारी बारिश से जन-जीवन पर पड़ने वाले संभावित प्रभाव और विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है। अधिकारियों ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चे घर पर सुरक्षित रहें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में जिले में तेज बारिश, आंधी-तूफान और कहीं-कहीं बादल फटने जैसी घटनाओं की संभावना बनी हुई है। प्रशासन ने आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply