उत्तराखंड : WPL 2025 ऑक्शन में RCB ने बागेश्वर की प्रेमा रावत को 1.20 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया

बागेश्वर : महिला प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन में लेग स्पिनर प्रेमा रावत को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 1.20 करोड़ की बिडिंग कर अपने साथ जोड़ा है। प्रेमा घरेलू क्रिकेट में उत्तराखंड के लिए खेलती हैं। अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ प्रेमा निचले क्रम में दमदार बैटिंग के लिए भी जानी जाती हैं।

बागेश्वर के दूरस्थ गांव सुमटी की बेटी प्रेमा रावत ने क्रिकेट के मैदान में शानदार प्रदर्शन के दम पर इतिहास रच दिया है। वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए रविवार को हुए ऑक्शन में रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने प्रेमा रावत को 1.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा है, जो डब्ल्यूपीएल में सबसे महंगी चौथे नंबर की खिलाड़ी रहीं।दाएं हाथ की विस्फोटक बल्लेबाज और दाएं हाथ की लेग स्पिन गेंदबाज प्रेमा का बेस प्राइस 10 लाख रुपये था। डीसी ने प्रेमा को अपने साथ जोड़ने के लिए रकम बढ़ाई, लेकिन आखिर में 1.20 करोड़ में आरसीबी ने प्रेमा को अपनी टीम से जोड़ लिया।प्रेमा और नंदिनी के कोच रवि नेगी ने खुशी जताई है।

वहीं प्रेमा रावत के करियर की बात करें तो वह सभी फॉर्मेट को मिलाकर अब तक कुल 49 मैच खेल चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी में दमदार खेल दिखाते हुए 54 विकेट हासिल किए जबकि बल्लेबाजी में भी प्रेमा ने सबको प्रभावित करते हुए 184 रन बनाए हैं। ऐसे में अब इंतजार है कि WPL के मंच पर भी प्रेमा अपना कमाल दिखायए।

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!