नैनीताल/देहरादून:
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने प्रदेश में खिलाड़ियों के साथ हो रही उपेक्षा को गंभीरता से लेते हुए सरकार को निर्देश दिया है कि सभी स्टेडियम 24 घंटे खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए खुले रखें। कोर्ट ने देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को आज से ही 24 घंटे खोलने के निर्देश दिए हैं।
हाईकोर्ट ने सवाल उठाया कि आज तक उत्तराखंड में आईपीएल जैसे बड़े क्रिकेट मुकाबले क्यों नहीं कराए गए? कोर्ट ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जब करोड़ों रुपये खर्च कर अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाया गया है, तो उसका उपयोग बड़े आयोजनों के लिए क्यों नहीं हो रहा?
स्टेडियमों की स्थिति पर चिंता जताते हुए कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देशित किया है कि हर खेल के लिए मैदान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों में भी आधुनिक स्टेडियमों का निर्माण किया जाए। यह आदेश खिलाड़ियों की लगातार उपेक्षा, सुविधाओं की कमी और खेलों की अनदेखी पर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया गया।
मुख्य बिंदु:
देहरादून का स्टेडियम अब 24 घंटे खुला रहेगा।
IPL जैसे मैच उत्तराखंड में क्यों नहीं कराए गए, हाईकोर्ट ने उठाया सवाल।
खेल सुविधाओं के विकास के लिए कोर्ट ने हर जिले में मैदान और पहाड़ी क्षेत्रों में स्टेडियम बनाने के आदेश दिए।
कोर्ट ने खेल नीति पर भी सवाल उठाए और 15 जुलाई तक विस्तृत रिपोर्ट मांगी।
यह निर्णय उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी राहत और भविष्य की नई उम्मीदें लेकर आया है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply