देहरादून: प्रदेश के सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में लंबे समय से रिक्त पड़े चतुर्थ श्रेणी के 1300 पद जल्द भरे जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भर्ती प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के लिए आउटसोर्सिंग के माध्यम से रिक्त पदों को भरा जाए।
भर्ती की जिलेवार स्थिति:
देहरादून – 98 पद
हरिद्वार – 110 पद
चमोली – 190 पद
टिहरी – 78 पद
पौड़ी – 49 पद
पिथौरागढ़ – 137 पद
उधमसिंह नगर – 76 पद
नैनीताल – 356 पद
अल्मोड़ा – 30 पद
उत्तरकाशी – 46 पद
रुद्रप्रयाग – 85 पद
चंपावत – 42 पद
बागेश्वर – 2 पद
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार पर जोर
स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए अधिकारियों को कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला और उप-जिला अस्पतालों की “गैप एनालिसिस” की जाए ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में आ रही कमियों को दूर किया जा सके।
महत्वपूर्ण निर्देश:
अस्पतालों में सफाई व्यवस्था को मजबूत किया जाए और मरीजों के बेड की चादरें रोजाना बदली जाएं।
सभी अस्पतालों में होर्डिंग्स लगाई जाएं और 108 एम्बुलेंस सेवा के रिस्पांस टाइम को कम किया जाए।
मरीजों को स्वच्छ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए कैंटीन व्यवस्था को सुधारा जाए।
टीबी मुक्त भारत अभियान और एनीमिया मुक्त भारत अभियान को प्रभावी तरीके से लागू किया जाए।
डॉक्टरों के लिए आवासीय सुविधाओं की व्यवस्था की जाए।
बैठक में शामिल अधिकारी:
इस बैठक में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार, मिशन निदेशक एनएचएम स्वाती भदौरिया, अपर स्वास्थ्य सचिव आनंद श्रीवास्तव, प्रमुख स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर आपका क्या कहना है? हमें whatsapp के माध्यम से बताएं!
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
अब पहाड़पन पर आप अपने व्यवसाय का भी प्रचार-प्रसार कर सकते हैं।
📞 +917409347010
Leave a Reply