उत्तराखंड: विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, कालसी तहसील में पटवारी ₹2000 की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की मुहिम ने एक और भ्रष्ट अधिकारी को बेनकाब कर दिया है। देहरादून जिले की कालसी तहसील में तैनात पटवारी गुलशन हैदर को सोमवार को ₹2000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया।

 

शिकायतकर्ता ने टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दी थी कि उसके चचेरे भाइयों के जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र के आवेदन निरस्त हो गए थे। इस पर जब शिकायतकर्ता ने पटवारी से संपर्क किया, तो उसने ₹2000 और फोटो आईडी के साथ 26 मई को तहसील बुलाया।

 

शिकायत की जांच के बाद विजिलेंस सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने तहसील कालसी स्थित पटवारी के निजी कमरे में छापा मारकर उसे रिश्वत लेते हुए पकड़ा। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ जारी है।

 

सतर्कता निदेशक डॉ. वी. मुरूगेसन ने ट्रैप टीम की सराहना करते हुए उन्हें नकद इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही आमजन से अपील की है कि कोई भी सरकारी कर्मचारी यदि रिश्वत मांगता है या अवैध संपत्ति अर्जित करता है तो तुरंत 1064, व्हाट्सऐप नंबर 9456592300 या ईमेल [email protected] पर सूचना दें।

पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!

📞 +917409347010

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!