उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, चंपावत और बागेश्वर के स्कूल 4 अगस्त को रहेंगे बंद

उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के अलर्ट के बाद चंपावत और बागेश्वर जिलों में 4 अगस्त 2025 (सोमवार) को सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं निजी विद्यालयों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी इस दिन बंद रहेंगे।

 

यह फैसला क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश, नदी-नालों के जलस्तर में वृद्धि और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है। जिला अधिकारियों ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने दें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।

 

प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

 

पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!

📞 +917409347010

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!