उत्तराखंड मूल के निवासी ने लगाए दिल्ली के इस अस्पताल पर उनके भाई को जान से मारने के आरोप

दिल्ली : दिल्ली में रहने वाले उत्तराखंड के भागवत मनराल ने सोशल मीडिया के माध्यम से ILBS हॉस्पिटल दिल्ली पर गंभीर आरोप लगाए है, उन्होंने दो दिन पहले अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट को जारी करते हुए लिखा है कि

“ILBS हॉस्पिटल दिल्ली एक बहुत बड़ा चोर हॉस्पिटल हैं”

उत्तराखण्डी समाज के मनराल परिवार के बेटे को ILBS हॉस्पिटल वसंत कुंज ने बात करते हुए बच्चे को बड़े वेंटिलेटर में डाल कर मार दिया क्योकि उस बच्चे ने इस चोर हॉस्पिटल के डॉक्टरों की बात सुन ली थी जिस से उसका कहना था कि
पापा मम्मी मुझे यहां से ले जाओ वरना यह मुझे……………..
शायद यही कहना चाहता था कि यह चोर हॉस्पिटल मुझे मार देगा
ILBS दिल्ली का सबसे बड़ा चोर चोर चोर हॉस्पिटल है यहां किसी को जाने के लिए कभी मत कहना क्योकि बोलता हुआ व चलते हुए इंसान को मार देते है

ILBS हॉस्पिटल के डॉक्टर व स्टाफ की काली करतुते
1. मेरा भाई को ब्लडिंग हुई मुह से तो साफ करने वाला कोई स्टाफ नही ओर ICU के पैसे चाहिए इन्हें 1लाख से भी ऊपर
2. जिसके पास हॉस्पिटल में एम्बुलेंस तक नही लेकिन पैसा लाखो में चाहिए
3. ICU के अंदर पैसा पहले चाहिए फिर 2 रुपये की दवाई देगे अगर नही जमा करा तो दवाई नही देगे
4. डॉक्टर के नाम पर वहां सभी कसाई है
5. वहां जो जनता आई अपनो को लेकर उनका कहना भी यही की यह हॉस्पिटल बहुत बड़ा चोर है
8. जब स्टाफ ही मरीज को नही देख सकता तो चोरों के हॉस्पिटल को खोलने की परमिशन क्यो देते है
9. पैसा पैसा पैसा यही चाहिए इन्हें मरीज को मारते रहेंगे इनको मरीज ठीक नही उस से पैसे कमाने है यही पता नही कब से चल रहा होगा
10. सबसे बड़ी बात की वही स्टाफ के लोग इस हॉस्पिटल को लुटेरा कहते है

ILBS हॉस्पिटल वसंत कुंज जिसके पास सिर्फ इंसान को मारने के अलावा ओर पैसा कमाने के लिए इंसान को मार देते है

 

वैसे तो हमारे उत्तराखंड में स्वास्थ सेवा इतनी बदहाल है कि लोगो की आखिरी उम्मीद दिल्ली जैसे बड़े शहर के बड़े अस्पतालो में इलाज करवाना ही बचती है, लेकिन जब दिल्ली जैसे प्रदेश से ऐसी चौकाने वाली खबर आती है तो ये काफी गंभीर और सोचनीय है,इस घटना की पूरी जाँच होकर इसपर कार्यवाही करनी चाहिए ।

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!