देहरादून, 20 फरवरी 2025: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने पुलिस विभाग में आरक्षी (जनपदीय पुलिस एवं पीएसी/आईआरबी) के 2000 पदों के लिए शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा की नई तिथियाँ घोषित कर दी हैं। यह परीक्षा अब 03 मार्च 2025 से आयोजित की जाएगी।
पहले यह परीक्षा 24 फरवरी 2025 से शुरू होनी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था। आयोग के अनुसार, अब यह परीक्षा देहरादून, रुद्रप्रयाग और उधमसिंह नगर के पाँच परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।
प्रवेश पत्र जारी, अनिवार्य दस्तावेज साथ लाने के निर्देश
आयोग ने 20 फरवरी 2025 से प्रवेश पत्र अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए हैं। अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र के साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो और जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं।
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
1. पुलिस लाइन, देहरादून
2. आग्निशमन निदेशालय, देहरादून
3. एसडीआरएफ वाहिनी, जॉलीग्रांट, देहरादून
4. पुलिस लाइन, रुद्रप्रयाग
5. रिजर्व पुलिस लाइन, गुलरभोज बैरक, उधमसिंह नगर
समय से पहुँचना अनिवार्य
आयोग ने अभ्यर्थियों को स्पष्ट किया है कि वे परीक्षा स्थल पर समय से पहुँचे। देर से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करें।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
अब पहाड़पन पर आप अपने व्यवसाय का भी प्रचार-प्रसार कर सकते हैं।
📞 +917409347010
📞 +917088829995
Leave a Reply