उत्तराखंड: चमोली, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चंपावत, उधमसिंह नगर, नैनीताल, पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी में कल रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद

देहरादून। मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य के आठ जिलों—चमोली, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चंपावत, उधमसिंह नगर, नैनीताल, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी—में 2 सितंबर (मंगलवार) को सभी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।

 

प्रशासन का कहना है कि लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए यह निर्णय विद्यार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है।

 

साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और नदियों व बरसाती नालों के किनारे न जाएं।

 

पहाड़पन न्यूज़ प्रदेशवासियों से अपील करता है कि सतर्क रहें और प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!