“दस्तावेज़ी कारणों से मां नहीं भर सकीं नामांकन, अब आशीष नेगी की पत्नी शोभा नेगी बनीं जाख जिला पंचायत सीट की दावेदार – पहाड़ की ज़मीनी समझ रखने वाली शिक्षित महिला से विकास की नई उम्मीदें”

चमोली, उत्तराखंड

उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) के युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष आशीष नेगी, जो आज युवाओं के बीच प्रेरणा और संघर्ष की पहचान बन चुके हैं, आज एक नई राजनीतिक शुरुआत के गवाह बने। जाख जिला पंचायत सीट से आशीष की धर्मपत्नी शोभा नेगी ने चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है। विशेष बात यह रही कि पहले इस सीट से आशीष नेगी की माता जी ने चुनाव लड़ने की मंशा जताई थी, लेकिन कुछ दस्तावेज़ों की तकनीकी कमी के कारण वे नामांकन दाखिल नहीं कर सकीं। ऐसे में परिवार की ओर से शोभा नेगी ने आगे आकर जिम्मेदारी उठाई और आज नामांकन दाखिल किया।

 

नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में आशीष नेगी ने कहा –

“शोभा नेगी एक शिक्षित, समझदार और पहाड़ की पृष्ठभूमि से जुड़ी हुई महिला हैं। वे गांव-समाज की समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं। अब जब उन्हें सेवा का यह अवसर मिला है, तो वह क्षेत्र के विकास और जनसमस्याओं के समाधान के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगी।”

 

नामांकन के दौरान क्षेत्रीय जनता का उत्साह देखने लायक था। महिला नेतृत्व को लेकर लोगों में उम्मीद की एक नई किरण देखी गई। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या शोभा नेगी भी अपने पति की तरह जनता का विश्वास जीत पाएंगी और क्षेत्र के विकास की एक नई दिशा तय करेंगी।

 

पहाड़पन न्यूज़ — हम लाते हैं पहाड़ की असली बात, बिना लाग-लपेट।

संपर्क – 7409347010

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!