पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के नैनीडांडा विकासखंड स्थित ग्राम टण्डोली की बेटी प्रेरणा कंडारी ने अपने परिश्रम और लगन से वर्ष 2025 की चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रेरणा की इस ऐतिहासिक सफलता से न सिर्फ उनके गांव बल्कि पूरे नैनीडांडा क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है।
प्रेरणा कंडारी ग्राम टण्डोली के निवासी रवीन्द्र कंडारी और श्रीमती सुशीला देवी की सुपुत्री हैं। वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ गाजियाबाद के खोडा कॉलोनी में निवास करती हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास के बल पर इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त की।
उनकी इस कामयाबी पर गांव में उत्सव जैसा माहौल बन गया है। परिजनों, ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों ने प्रेरणा की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए मिठाइयां बांटी और एक-दूसरे को बधाइयां दीं। ग्रामीणों ने कहा कि प्रेरणा ने न केवल अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे गांव और क्षेत्र की बेटियों के लिए एक मिसाल कायम की है।
निवर्तमान ग्राम प्रधान दीपक कंडारी समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों ने प्रेरणा को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पहाड़ की इस होनहार बेटी को “पहाड़पन न्यूज़” की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply