उत्तराखंड की पहचान पर हमला? UCC के खिलाफ अल्मोड़ा में गर्जेगा जनसैलाब!

उत्तराखंड स्टूडेंट्स फेडरेशन (USF) ने UCC के प्रस्तावित प्रावधानों के खिलाफ अल्मोड़ा में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया

 

अल्मोड़ा, 1 फरवरी 2025 – उत्तराखंड स्टूडेंट्स फेडरेशन (USF) ने समान नागरिक संहिता (UCC) के प्रस्तावित प्रावधानों को उत्तराखंड की अस्मिता और पारंपरिक मूल्यों पर हमला बताते हुए विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। संगठन ने सभी संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जागरूक नागरिकों से 3 फरवरी 2025 को अल्मोड़ा जिला अधिकारी कार्यालय में एकत्र होकर आवाज बुलंद करने की अपील की है।

 

क्या हैं USF की प्रमुख आपत्तियां?

 

1. लिव-इन रिलेशनशिप को कानूनी मान्यता:

USF का कहना है कि यह प्रावधान उत्तराखंड की पारंपरिक पारिवारिक संरचना और सामाजिक मूल्यों के खिलाफ है। संगठन के अनुसार, पहाड़ी समाज में विवाह संस्था का विशेष महत्व है, और लिव-इन रिलेशनशिप को वैध मान्यता देने से समाज में अस्थिरता आ सकती है।

 

 

2. बाहरी लोगों को स्थायी निवासी बनाने का प्रावधान:

UCC के एक प्रावधान में कहा गया है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति यदि उत्तराखंड में एक वर्ष तक निवास करता है, तो उसे स्थायी निवासी का दर्जा मिल सकता है। USF का तर्क है कि यह राज्य की स्थायी निवास नीति और स्थानीय लोगों के अधिकारों के लिए खतरा बन सकता है। इससे उत्तराखंड के संसाधनों और पहचान पर बाहरी लोगों का कब्जा बढ़ सकता है।

 

 

प्रदर्शन का कार्यक्रम:

➡️ दिनांक: 3 फरवरी 2025

➡️ स्थान: जिला अधिकारी कार्यालय, अल्मोड़ा

➡️ समय: सुबह 11:30 बजे

 

USF का आह्वान

USF के केंद्रीय अध्यक्ष देवेश सेन ने कहा कि यह आंदोलन उत्तराखंड की संस्कृति, पहचान और अधिकारों की रक्षा के लिए है। उन्होंने राज्यवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।

 

उत्तराखंड की स्थायी निवास नीति और पारंपरिक मूल्यों से जुड़े इस संवेदनशील मुद्दे पर अब सभी की निगाहें 3 फरवरी को होने वाले इस विरोध प्रदर्शन पर टिकी हैं। क्या सरकार इन मांगों पर ध्यान देगी? यह देखने वाली बात होगी।

 

पढ़ते रहें ‘पहाड़पन’ पर, उत्तराखंड से जुड़ी हर बड़ी खबर सबसे पहले! पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें : +917409347010,917088829995

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!