हल्द्वानी, 29 दिसंबर: उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के प्रत्याशी उत्तम बिष्ट ने हल्द्वानी तहसील में वार्ड 45 कुसुमखेड़ा पूर्वी से पार्षद पद के लिए नामांकन दाखिल किया,उत्तम बिष्ट लंबे समय से उत्तराखंड के महत्वपूर्ण जनहित मुद्दों जैसे भू-कानून और मूल निवास अधिकार के लिए चल रहे आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
उत्तराखंड क्रांति दल,जिसने उत्तराखंड को अलग पर्वतीय राज्य बनाने के लिए आंदोलन किया था, अब जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्षरत है,इस कड़ी में उत्तम बिष्ट का नामांकन जनता की आवाज को और मजबूती देने का प्रयास माना जा रहा है।
उत्तम बिष्ट इससे पहले भी कर्मचारी यूनियन के साथ जुड़कर सिडकुल में श्रमिकों के अधिकारों के लिए आंदोलन करते रहे हैं,उनके नेतृत्व और संघर्षशील व्यक्तित्व की वजह से उन्हें क्षेत्र में एक जुझारू और जनहितैषी युवा नेता के रूप में जाना जाता है।
नामांकन के दौरान उनके साथ क्षेत्र के कई प्रमुख समर्थक मौजूद थे, जिनमें भुवन जोशी,मोहन कांडपाल, मनोज सिंह नेगी,रिंकू फर्त्याल,दीपू बिष्ट,प्रताप चौहान,रवि बाल्मीकि और पी.सी. जोशी शामिल थे,इन सभी ने उत्तम बिष्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
उत्तम बिष्ट ने इस मौके पर कहा, “मैं क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित हूं और हमेशा उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ता रहूंगा,मेरा उद्देश्य जनता की समस्याओं को सुलझाना और क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित करना है।”
इस नामांकन के साथ ही वार्ड 45 कुसुमखेड़ा पूर्वी में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं,जनता को अब अपने नेता के रूप में एक ऐसे व्यक्ति का विकल्प मिला है,जिसने हमेशा जनहित को प्राथमिकता दी है।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995
Leave a Reply