अल्मोड़ा। धौलछीना स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय में तैनात वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. दीपक मेहरा पर यौन उत्पीड़न और अश्लील भाषा के प्रयोग का मामला दर्ज किया गया है। आरोप अस्पताल की एक महिला कर्मचारी ने लगाया है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने तहरीर में बताया कि आरोपी कई वर्षों से उसका मानसिक उत्पीड़न कर रहा है और कार्यस्थल पर अक्सर अश्लील शब्दों के साथ गाली-गलौज करता है। पीड़िता का कहना है कि इस संबंध में उसने पूर्व में भी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को शिकायत दी थी, जिसके बाद आरोपी ने लिखित माफीनामा देकर गलती स्वीकार की थी। इसके बावजूद, आरोपी का व्यवहार नहीं बदला और उत्पीड़न जारी रहा।
थाना धौलछीना प्रभारी विजय नेगी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर डॉ. दीपक मेहरा के खिलाफ यौन उत्पीड़न और अश्लील भाषा प्रयोग से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply