पौड़ी।
जनपद पौड़ी गढ़वाल की श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के थलीसैंण ब्लॉक के रणगांव गांव से एक बेहद दुःखद घटना सामने आई है। मंगलवार 21 अगस्त की शाम अतिवृष्टि के कारण आए गधेरे के तेज बहाव में गांव की कुमारी मीना बह गई।
जानकारी के अनुसार, मीना दिनभर अपनी गायों को चुगाने के बाद लगभग साढ़े पांच बजे घर लौट रही थी, तभी अचानक तेज बहाव ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने रात्रि 10 से 11 बजे तक लगातार खोजबीन की, लेकिन अंधेरे और उफनते पानी के कारण सफलता नहीं मिल सकी।
आज सुबह पानी का बहाव कम होने पर ग्रामीणों को मीना का शव घटनास्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर गधेरे के किनारे मिला। इस हृदयविदारक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है।
ग्रामीणों ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को इस कठिन घड़ी में धैर्य देने की प्रार्थना की है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply