रिपोर्ट – तनिष बिष्ट ,कर्णप्रयाग ( चमोली )
दिनाँक – 27 अगस्त
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की नगर इकाई की घोषणा बुधवार को डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग में की गई। इस अवसर पर नगर मंत्री पद का दायित्व यश खंडूड़ी को सौंपा गया।
यश खंडूड़ी ने जताया आभार
नगर मंत्री बनने के बाद यश खंडूड़ी ने अपने संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी निष्ठा और सेवा भाव से निभाऊंगा। नगर के छात्रों की प्रमुख मांग महाविद्यालय को नगर पालिका से जोड़ने की है, इस दिशा में मैं हर संभव प्रयास करूंगा।”
उन्होंने जिला संयोजक अंशुल रावत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशु बुटोला और भुवन सिरस्वाल का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने उन्हें इस दायित्व के योग्य समझा।
संगठनात्मक चर्चा और दायित्व वितरण
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष रावत और भुवन ने कार्यकर्ताओं को संगठन की कार्यप्रणाली और उद्देश्यों पर विशेष जानकारी दी।
जिला संयोजक अंशुल रावत ने कहा कि इकाई गठन केवल नाम भर का नहीं होता, बल्कि यह कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपने का एक माध्यम है। उन्होंने बताया कि यश खंडूड़ी को नगर मंत्री बनाने का मुख्य कारण यह है कि वे नगर की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए लगातार सक्रिय रहे हैं।
नए नगर पदाधिकारी घोषित
कार्यक्रम में पूर्व दायित्ववान कार्यकर्ताओं को सम्मानपूर्वक मुक्त करते हुए नए नगर पदाधिकारियों की घोषणा की गई। नए नगर पदाधिकारी इस प्रकार हैं—
नगर उपाध्यक्ष – सौरभ रावत
नगर मंत्री – यश खंडूड़ी
नगर सह मंत्री – आयुष कंडारी, बबली राणा, कपिल नेगी
नगर SFS प्रमुख – कुलदीप नेगी
नगर SFD प्रमुख – लक्ष्मण नेगी
नगर छात्रा प्रमुख – आयशा चौहान
नगर सह छात्रा प्रमुख – अनुराधा रावत
नगर मीडिया प्रभारी – रोहित बिष्ट
नगर सह-मीडिया प्रभारी – आदित्य चौहान
नगर राष्ट्रीय कला मंच संयोजक – नितीशा बिष्ट
नगर राष्ट्रीय कला मंच सह संयोजक – संध्या
राष्ट्र निर्माण का संकल्प
घोषणा सभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संगठन के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply