अंबाला में उत्तराखण्ड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना ने प्रदेशभर में आक्रोश फैला दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर बातचीत की।
मुख्यमंत्री धामी ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और उन्हें कठोरतम दंड दिलाने का अनुरोध किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना सरकार की प्राथमिकता है।
वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आश्वासन दिया कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस को कड़ी कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दे दिए गए हैं और दोषियों पर जल्द शिकंजा कसा जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड सरकार न्याय की इस लड़ाई में परिवार के साथ है और हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply