हल्द्वानी:-
हल्द्वानी सहित लगातार प्रदेश के विभिन्न शहरों में कभी राजस्व विभाग तो कभी निर्माण खंड कही कही संयुक्त रूप से प्रशासन अतिक्रमण हटाते हुए नजर आता हैं लेकिन शहर से अतिक्रमण हटाने वाले अधिकारियों की नजर गांव में होते अतिक्रमण पर नहीं पड़ती हैं।
ऐसा इसलिए लिखना पड़ रहा हैं क्योंकि हल्द्वानी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में किसानों के इस्तेमाल के लिए बनी सिंचाई विभाग की सड़क पर लगातार अतिक्रमण हो रहा हैं,न सिर्फ अतिक्रमण हो चुका हैं बल्कि को लेकर विभाग द्वारा लगभग 60 अतिक्रमणकारियों को पिछले वर्ष नोटिस भी जारी किया गया परंतु आज भी सिंचाई सड़क के हालात जस के तस हैं।
किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष कार्तिक उपाध्याय ने एक RTI के माध्यम से खुलासा किया हैं कि हल्द्वानी सिंचाई विभाग की जो सड़क देवलचौड़ से गन्ना सेंटर तक आती थी उसपर कई लोग अतिक्रमण कर बैठे हैं जिन्हें पिछले वर्ष अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी हुए थे लेकिन अब तक कोई कार्यवाही आगे नहीं बड़ी सड़क आज तक बंद ही हैं,उन्होंने कहा जल्द ही इस संदर्भ में SDM हल्द्वानी को ज्ञापन देकर किसानों की सिंचाई सड़क से अतिक्रमण हटवाकर सड़क खुलवाई जाएगी।
अतिक्रमण हटाने के जिन्हें नोटिस भेजे गए हैं उनके नाम और अतिक्रमण निर्माण की जानकारी सूचना अधिकार से प्राप्त।
हेमंत सिंह नेगी देवलचौड़ दुकान के रूप में अतिक्रमण
श्रीमती सुनीता अग्रवाल देवलचौड़ बाउंड्री वॉल एवं सीढ़ी के रूप में अतिक्रमण
गीता पाठक देवलचौड़ मेन गेट सिंचाई सड़क में बनाकर अतिक्रमण
कर्ण देव सिंह देवलचौड़ टीन शेड के रूप में अतिक्रमण
श्रीमती पार्वती देवी देवलचौड़ शौचालय एवं बॉथरूम के रूप में अतिक्रमण
श्रीमती मुन्नी देवी देवलचौड़ टीन शेड के रूप में अतिक्रमण
संजय अग्रवाल बजरंग मोटर्स
देवलचौड़ गार्ड रूम के रूप में अतिक्रमण
विपिन सिंह गंगोला देवलचौड़ लोहे की टेलिंग और बम्बो हट के रूप में अतिक्रमण
नैनीताल मोटर्स देवलचौड़ मकान की दीवार के रूप में अतिक्रमण
किशनगढ़ मार्बल देवलचौड़ मकान की दीवार के रूप में अतिक्रमण
दीवान सिंह अधिकारी देवलचौड़ बाउंड्री वॉल के रूप में अतिक्रमण
पूरन चंद्र डालाकोटी देवलचौड़ मकान की दीवार के रूप में अतिक्रमण
देव सिंह कनवाल देवलचौड़ टीन शेड के रूप में अतिक्रमण
डी के सुयाल देवलचौड़ मकान के छज्जे के रूप में अतिक्रमण
विक्रम सिंह नेगी देवलचौड़ कच्चे मकान के रूप में अतिक्रमण
जगमोहन सिंह देवलचौड़ सीढ़ी के रूप में अतिक्रमण
महेश आर्य देवलचौड़ बाउंड्री वॉल के रूप में अतिक्रमण
नवीन आर्य देवलचौड़ बाउंड्री वॉल एवं टीन शेड के रूप में अतिक्रमण
सुरेश सिंह नेगी देवलचौड़ दुकान के रूप में अतिक्रमण
मोहन सिंह देवलचौड़ टीन शेड के रूप में अतिक्रमण
गंगू दा ढाबा देवलचौड़ टीन शेड के रूप में अतिक्रमण
एन आर मान भगवती ट्रेडर्स देवलचौड़ लोहे की जाल से डिस्पले के रूप में अतिक्रमण
नारायण सिंह आर्य देवलचौड़ सीढ़ी एवं मकान के दीवार के रूप में अतिक्रमण
जगदीश चंद्र देवलचौड़ सीढ़ी एवं मकान की दीवार के रूप में अतिक्रमण
के एस टाइल्स देवलचौड़ लोहे की जाल से डिस्पले एवं बाउंड्री वॉल के रूप में अतिक्रमण
के डी पाठक देवलचौड़ मकान का पोर्च और बाउंड्री वॉल के रूप में अतिक्रमण
दीपक जैन देवलचौड़ मकान की दीवार के रूप में अतिक्रमण
शिव पार्वती मंदिर मकान की दीवार के रूप में अतिक्रमण
महेंद्र सिंह बाउंड्री वॉल के रूप में अतिक्रमण
भवानी राम गौशाला के रूप में अतिक्रमण
मोहन राम गौशाला और बाथरूम के रूप में अतिक्रमण
भगत राम शौचालय का पीट और बाथरूम के रूप में अतिक्रमण
महेश राम बाथरूम एवं बाउंड्री वॉल के रूप में अतिक्रमण
सरस्वती देवी मकान के रूप में अतिक्रमण
केशव राम पानी की टंकी बाउंड्री वॉल के रूप में अतिक्रमण
देवेंद्र कुमार बाउंड्री वॉल पानी की टंकी के रूप में अतिक्रमण
मोहन सिंह जलाल गौशाला के रूप में अतिक्रमण
भुवन सिंह मेहता बाउंड्री वॉल और गौशाला के रूप में अतिक्रमण
गंगा सिंह गौशाला एवं बाउंड्री वॉल के रूप में अतिक्रमण
दिनेश चंद्र बाउंड्री वॉल एवं मकान में दीवार के रूप में अतिक्रमण
नंदन सिंह गौशाला मकान के रूप में अतिक्रमण
देवी दत्त फुलारा गौशाला और बाउंड्री वॉल के रूप में अतिक्रमण
टीकम सिंह बाउंड्री वॉल के रूप में अतिक्रमण
महेंद्र सिंह बाउंड्री वॉल बाथरूम के रूप में अतिक्रमण
मोहन सिंह गौशाल और बाउंड्री वॉल के रूप में अतिक्रमण
बच्ची सिंह बाथरूम और बाउंड्री वॉल के रूप में अतिक्रमण
हरि लाल आर्य शौचालय बाथरूम के रूप में अतिक्रमण
चंपा देवी बाउंड्री वॉल के रूप में अतिक्रमण
भूपेंद्र लाल शौचालय बाथरूम के रूप में अतिक्रमण
हेम लाल टीन शेड और मकान की दीवार के रूप में अतिक्रमण
प्रेम चंद्र बाउंड्री वॉल के रूप में अतिक्रमण
किशन राम बाउंड्री वॉल पानी की टंकी बाथरूम के रूप में अतिक्रमण
नन्द प्रसाद बाउंड्री वॉल के रूप में अतिक्रमण
महेंद्र कुमार
बाउंड्री वॉल बाथरूम के रूप में अतिक्रमण
बृज मोहन गौशाला के रूप में अतिक्रमण
जशोदा देवी पानी की टंकी एवं बॉथरूम के रूप में अतिक्रमण
भीम राम शौचालय बाथरूम के रूप में अतिक्रमण
देव राम बाउंड्री वॉल के रूप में अतिक्रमण
राजू भगत टीन शेड एव सीढ़ी के रूप में अतिक्रमण
राधा देवी बाउंड्री वॉल के रूप में अतिक्रमण
राजेंद्र सिंह बाउंड्री वॉल के रूप में अतिक्रमण
कर्ण देव लोहे का मेन गेट के रूप में अतिक्रमण
यह वह नाम है जिन्हें मई 2023 में सिंचाईअभियंता द्वारा नोटिस जारी किए गए,नोटिस जारी करने का कारण था क्योंकि ग्रामीण अपने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत जी के पास पहुंचे थे,उनके आदेश के बाद ही अतिक्रमण नोटिस में साफ तौर पर लिखा गया कि सप्ताह भर के भीतर अतिक्रमण हटा लिया जाए अन्यथा प्रशासनिक अधिकारी बलपूर्वक अतिक्रमण हटाएंगे।
लेकिन दुर्भाग्य यह है कि इतने बड़े अधिकारियों के आदेशों का पालन भी धरातल पर नहीं होता,शहर की चका चौंध बनाएं रखने के लिए अतिक्रमण हटाया जाता है लेकिन गांव के किसानों के खेतों और सिंचाई सड़को नहरों पर हुए अतिक्रमण की सुध लेने वाला कोई भी नहीं।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए करें +917409347010,917088829995
विज्ञापन :-
क्योंकि घर बनाना एक सपना होता हैं और हम जानते हैं आपके सपनों की कीमत इसलिए
आपका विश्वास हमारी जिम्मेदारी
किफायती दरों में आवासीय एवं व्यापारिक भवन निर्माण आदि के लिए संपर्क करें।
M.k. Bisht Hardware Contact no.📞9756929999
Leave a Reply