चौखुटिया (अल्मोड़ा): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कल चौखुटिया दौरा प्रस्तावित है, जहां वे चैत्र अष्टमी मेले में प्रतिभाग करेंगे। हालांकि, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल से महज एक किलोमीटर की दूरी पर पूर्व सैनिक भुवन सिंह कठायत बीते चार दिनों से भूख हड़ताल पर हैं। उनकी मांग है कि यूकेडी (उत्तराखंड क्रांति दल) के गिरफ्तार नेताओं को रिहा किया जाए।
गौरतलब है कि देहरादून पुलिस ने यूकेडी नेताओं को न्यायालय में पेश कर प्राथमिक जांच के आधार पर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, यूकेडी नेताओं का आरोप है कि उन्हें सरकार के दबाव में जबरन गिरफ्तार किया गया।
अब सवाल यह है कि मुख्यमंत्री धामी, जो स्वयं एक सैनिक परिवार से आते हैं, क्या पूर्व सैनिक की भूख हड़ताल का संज्ञान लेंगे या इसे अनदेखा किया जाएगा? स्थानीय लोगों का मानना है कि मुख्यमंत्री अपने सैनिक पृष्ठभूमि के कारण भुवन सिंह कठायत की स्थिति पर अवश्य ध्यान देंगे।
अब सबकी निगाहें कल चौखुटिया में होने वाले मुख्यमंत्री के दौरे पर टिकी हैं—क्या वे भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व सैनिक से मुलाकात करेंगे या नहीं?
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
अब पहाड़पन पर आप अपने व्यवसाय का भी प्रचार-प्रसार कर सकते हैं।
📞 +917409347010
Leave a Reply