उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। चारधाम यात्रा पर जा रही एक यात्री बस अलकनंदा नदी में समा गई, जिसमें अब तक 2 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 10 अब भी लापता हैं। रेस्क्यू टीमें लगातार तलाश में जुटी हैं।
घटना सुबह करीब 8:00 बजे घोलतीर क्षेत्र में स्टेट बैंक मोड़ के पास रुद्रप्रयाग-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। 31 सीटर यह बस (UK08 PA 7444) रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ की ओर जा रही थी, जिसमें राजस्थान और गुजरात से आए कुल 20 श्रद्धालु सवार थे। बताया जा रहा है कि ये सभी सोनी परिवार से संबंधित हैं और चारधाम यात्रा पर निकले थे।
तेज मोड़ पर अनियंत्रित होकर बस गहरी खाई में गिरी और सीधा अलकनंदा की तेज धारा में समा गई। कुछ यात्री गिरने से पहले बस से बाहर छिटक गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और रेस्क्यू टीमों की मदद से सुरक्षित निकाला गया। अब तक 8 घायलों को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में भर्ती कराया गया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटनास्थल पर पुलिस, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ और स्थानीय बचाव दल संयुक्त रूप से अभियान चला रहे हैं। नदी की तेज धाराओं के कारण रेस्क्यू में कठिनाइयाँ आ रही हैं, लेकिन जवान लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
प्रशासन सतर्क
जिला प्रशासन ने राहत व बचाव कार्य तेज कर दिया है और लापता यात्रियों के परिवारों को जानकारी दी जा रही है। दुर्घटना के कारणों की जांच भी प्रारंभ कर दी गई है।
स्थिति पर नजर बनी हुई है,हम आपको इस घटना पर लगातार अपडेट देते रहेंगे।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए! 📞 +917409347010
Leave a Reply