उत्तराखंड के चमोली जिले से संबंध रखने वाले एक युवक राजेश को पंजाब में कथित रूप से पिछले 15 वर्षों से बंधुआ मजदूर बनाकर रखे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला गर्मा गया है। वीडियो में दावा किया गया है कि राजेश को एक गौशाला मालिक ने जबरन अपने यहां काम पर लगाए रखा और वह लंबे समय से घर नहीं लौट पाया।
जैसे ही यह मामला राज्यसभा सांसद श्री अनिल बलूनी के संज्ञान में आया, उन्होंने तत्परता दिखाते हुए पंजाब के माननीय राज्यपाल से संपर्क कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और युवक को शीघ्र रेस्क्यू कर पैतृक गांव नारायणबगड़, चमोली लाने का अनुरोध किया।
राज्यपाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पंजाब पुलिस के महानिदेशक को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही बलूनी जी को आश्वस्त किया कि युवक की लोकेशन ट्रैक कर उसे जल्द से जल्द सुरक्षित घर पहुंचाया जाएगा।
बलूनी ने इस मामले को लेकर चिंता जताई कि गढ़वाल क्षेत्र से और भी कई युवकों के गायब होने की खबरें मिल रही हैं, और पंजाब के उन इलाकों में काम कर रहे लोगों का सत्यापन आवश्यक है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि ऐसे मामलों की गहराई से जांच की जाए ताकि कई बिछड़े हुए लोगों को उनके परिवार मिल सकें।
इस संवेदनशील पहल के लिए जनता की ओर से अनिल बलूनी जी का आभार जताया जा रहा है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply