बहुचर्चित यू-ट्यूबर सौरभ जोशी से रंगदारी मामले का एसएसपी नैनीताल ने किया खुलासा,02 करोड़ की रंगदारी की मांग करने वाले आरोपी को नैनीताल पुलिस ने मात्र 12 घण्टे में किया गिरफ्तार

आज सुबह से ही पूरे देश में एक खबर बहुत तेजी से फैल रही थी कि उत्तराखंड के फेमस यूट्यूबर सौरभ जोशी को लौरेंस विश्नोई गैंग ने पत्र भेजकर नकद दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी, पांच दिन में पैसा नहीं देने पर परिवार के एक सदस्य को जान से मार देने की भी धमकी दी गई थी, इस मामले में हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी, लौरेंस विश्नोई गैंग द्वारा जोशी को धमकी मिलने के बाद पुलिस में हड़कंप मचा हुआ था, पुलिस की टीमें मामले की जांच में जुट गयी
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि सौरभ जोशी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था,
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र बताया कि ओलिविया रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी यूट्यूब सौरभ जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उन्हें एक धमकी भरा पत्र प्राप्त मिला है जिसमें 2 करोड रुपए की रंगदारी मांगी गयी है और रकम नहीं देने पर परिवार के एक सदस्य को जान से मारने की धमकी दी गई
सौरभ ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह बहुत भयभीत हैं, उधर पुलिस ने सौरभ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, सौरभ जोशी के इंस्टाग्राम पेज पर भी धमकी दी गई थी जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस के आधार पर पूरे मामले की जांच में जुटी ,

पत्र में ये लिखा था

“ नमस्ते सौरव जोशी, मैं करन विश्नोई ,लारेंस विश्नोई गैंग से हूं , यह पत्र आपको एक महत्वपूर्ण सूचना देने के लिए भेजा जा रहा है। हमारे बॉस लांरेस बिश्नोई ने आपको हमारी गैंग को दो करोड़ रुपये नकद देने का आदेश दिया है। यदि आप नकद राशि नहीं देते है तो आपको या आपके परिवार के किसी भी सदस्य को मारने का आदेश दिया गया है ।
पांच दिन में पैसे देने की धमकी
पत्र में लिखा था कि हम पांच दिन तक आपके जवाब का इंतजार करेगें। यदि आपने कोई भी जवाब नही दिया या फिर पुलिस में शिकायत करने की कोशिश की या इस बात को अपने परिवार के अलावा किसी अन्य व्यक्ति से सांझा किया तो आपके परिवार से एक सदस्य कम हो जाऐगा।
हम आपके जवाब का इंतजार करेगें और दुआ करेगें कि आप सही फैसला ले क्योकिं एक भी गलत कदम आपके परिवार की जान ले सकता है। यदि आपको हमसे बात करनी हो तो हम आपको हमारा इंस्टाग्राम आईडी दे रहे है। जिसे हमारी गैंग ऑपरेट करती है karanbishnoi5672, जय महाकाल”

जिसके अगले कुछ ही घंटो बाद पुलिस प्रशासन द्वारा एक प्रेस वार्ता बुलाई गई प्रेस वार्ता के अनुसार :-

प्रेस नोट

संक्षिप्त विवरण-दिनांक 17.11.2024 को वादी सौरभ जोशी (youtuber) निवासी ओलिविया कालोनी रामपुर रोड हल्द्वानी जनपद नैनीताल ने कोतवाली हल्द्वानी में आकर लिखित तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने आप को लॉरेन्स विश्नोई गैंग का सदस्य बताकर वादी को धमकी भरा पत्र भेजकर दो करोड़ रूपये की फिरौती की मांग की गयी है और पैसे न देने पर वादी व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न0 399/2024 धारा 308(4), 351(3),351(4) बीएनएस बनाम करन विश्नोई पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचना उ0नि0 भुवन सिंह राणा द्वारा सम्पादित की जा रही है।

पुलिस कार्यवाही– उपरोक्त रंगदारी के मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा संबंधित अधिकारियों को तत्काल मामले का खुलासा करने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिये गये। जिस आदेश के क्रम में श्री प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी व श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में तथा श्री राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल पंजीकृत अभियोग में उपलब्ध साक्ष्यों एवं वादी की तहरीर के आधार पर आरोपी की सुरागरसी–पतारसी करने हेतु मुखबिर मामूर किये गये तथा वादी को दी गयी धमकी भरे पत्र का मुख्य स्त्रोत ज्ञात कर तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगालकर आरोपी के ठिकाने का इनपुट प्राप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु एक कुशल योजना बनाकर मात्र 12 घण्टे के अन्दर ही आज दिनांक–18.11.2024 को ओलिविया कालोनी के पास गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्याया0 के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- अरूण कुमार पुत्र पूरन सिहं, निवासी- थानपुर पो0ओ0- डावरी थाना फेजगंज तह0 बिसौली जिला बदायूं उ0प्र0, (उम्र 19 वर्ष)।

तस्दीक–आरोपी की सुरागरसी-पतारसी के दौरान आरोपी के सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी गयी तो पुलिस टीम को तस्दीक के दौरान यह जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी इससे पूर्व जिला मौहाली के जिरकपुर क्षेत्र में स्थित रेडिसन होटल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। होटल में नौकरी में शिकायत मिलने पर होटल प्रबन्धक द्वारा अभियुक्त को नौकरी से निकाल दिया गया जिस कारण आरोपी ने अधिक पैसा कमाने के लालच में शॉर्टकट ट्रिक अपनाई और यू-ट्यूबर को धमकी देकर पैसे की रंगदारी की गयी ।

गिरफ्तारी टीम–
1- उ0नि0 भुवन सिंह राणा – चौकी प्रभारी मण्डी।
2-उ0नि0 जगदीप सिंह नेगी – चौकी प्रभारी टीपीनगर ।
3- उ0नि0 संजीत राठौर – प्रभारी एसओजी।
4- हे0कानि0 इसरार नवी – सर्विलांस सैल।
5- हे0कानि0 ललित श्रीवास्तव – एसओजी।
6-कानि0 चन्दन नेगी – एसओजी।
7-कानि0 अरविन्द बिष्ट – एसओजी।
8-कानि0 ललित मेहरा – कोतवाली हल्द्वानी।

नोट- एसएसपी नैनीताल द्वारा घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम को 2500/- रूपये की धनराशि से पुरष्कृत करने की घोषणा की गयी है।

मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!