नैनीताल।
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान नैनीताल में कानून-व्यवस्था को शर्मसार करने वाली घटनाएँ सामने आई हैं। चुनाव के बीच खुलेआम गुंडागर्दी का नजारा देखने को मिला, जिसमें नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पर हमला किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्यों को पुलिस की मौजूदगी में जबरन उठाकर ले जाने के आरोप लगे हैं।
यह पूरा घटनाक्रम इतना गंभीर था कि यशपाल आर्य को मजबूर होकर फेसबुक लाइव करना पड़ा, जिसमें उन्होंने पूरी स्थिति को जनता के सामने रखा। उनका कहना है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को खुलेआम बाधित किया गया और प्रशासन मूक दर्शक बना रहा।
स्थानीय लोगों और विपक्षी दलों ने इस घटना को “जंगलराज” करार देते हुए कड़ी निंदा की है। राजनीतिक गलियारों में इसको लेकर भारी आक्रोश है और प्रशासन पर पक्षपात के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। विपक्ष का आरोप है कि सत्ता के दबाव में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में निष्पक्षता से समझौता किया जा रहा है।
यशपाल आर्य ने इस घटना के बाद राज्य निर्वाचन आयोग से मांग की है कि चुनाव और मतगणना की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और भविष्य में ऐसे घटनाक्रमों को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल एक चुनाव का नहीं बल्कि लोकतंत्र की साख और जनता के विश्वास का है।
फिलहाल, इस घटनाक्रम ने नैनीताल के राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है और लोग सोशल मीडिया पर यशपाल आर्य के लाइव वीडियो को शेयर कर प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply