उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में 5 अगस्त को आई आपदा के बाद से यूपी के संभल और सहारनपुर के चार लोग लापता हैं। आपदा के दिन से अब तक उनके परिवारजनों का उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है।
लापता व्यक्तियों के परिजन लगातार खोजबीन में जुटे हैं और उत्तरकाशी से आगे बढ़ते हुए अब भटवाड़ी तक पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि अब तक रेस्क्यू किए गए लोगों में ये चारों शामिल नहीं हैं और मोबाइल या किसी भी माध्यम से संपर्क स्थापित नहीं हो पा रहा है।
स्थानीय लोगों और भटवाड़ी–हर्षिल के आसपास मौजूद साथियों से अपील की जा रही है कि लापता लोगों की खोज में इन परिजनों की मदद करें। वहीं, परिजनों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप करने और लापता लोगों का पता लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply