तनिष बिष्ट संवाददाता | चमोली
चमोली (पहाड़पन न्यूज़)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत चमोली जनपद में रविवार, 28 जुलाई को मतदान होगा। इस चरण में जिले के पांच विकासखंड – दशोली, नंदानगर, गैरसैंण, कर्णप्रयाग और पोखरी – के कुल 411 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है।
शनिवार को इन विकासखंड मुख्यालयों से 194 पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना की गईं, जबकि शेष 237 पोलिंग पार्टियां रविवार को अपने-अपने गंतव्यों के लिए रवाना की जाएंगी। कुल मिलाकर 431 पोलिंग पार्टियां इस चरण के लिए तैनात की गई हैं।
1.80 लाख से अधिक मतदाता करेंगे अपने अधिकार का प्रयोग
इस चरण में 1,80,232 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, 17 जिला पंचायत सदस्य, 125 क्षेत्र पंचायत सदस्य, और 383 ग्राम प्रधान पदों के लिए मतदान होगा।
प्रशासन सतर्क, तैयारियाँ पूरी
चमोली के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई हैं। सुरक्षा, परिवहन, ईवीएम, मतदाता सूची से लेकर मतदान कर्मियों की तैनाती तक सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply