कर्णप्रयाग स्थित राजकीय आईटीआई कॉलेज, जहां युवाओं को तकनीकी शिक्षा के ज़रिए रोजगार की राह दिखाई जाती है, वहीं इस कॉलेज तक पहुंचने वाली सड़क खुद बदहाली का शिकार है। जगह-जगह गड्ढे, टूटी हुई सड़कें और जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण यहां रोज़ाना विद्यार्थियों और स्थानीय व्यापारियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नगरपालिका को इस संदर्भ में कई बार सूचना दी जा चुकी है, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर न तो मरम्मत करवाई गई और न ही समस्या की गंभीरता को संज्ञान में लिया गया है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के नगर SFS संयोजक यश खण्डूड़ी ने इस मुद्दे को लेकर अपनी नाराज़गी जाहिर की है। उनका कहना है कि—
“मैं कई बार इस मार्ग से गुजरते हुए गिरते-गिरते बचा हूं। प्रशासन और नगरपालिका को कई बार लिखित और मौखिक रूप से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।”
यही नहीं, कॉलेज के पास स्थित सरकारी गल्ले के व्यापारी एवं कॉलेज कैंटीन संचालक एस.एम. जी.एस. गुस्साईं ने बताया कि –
सड़क की हालत इतनी खराब है कि ट्रक ड्राइवर अब दुकान तक माल पहुंचाने से मना कर देते हैं। कई बार तो ट्रकों का बोनट रास्ते में टकरा जाता है और सामान भी खराब हो जाता है। इससे हमें आर्थिक नुकसान हो रहा है।”
इसके साथ ही इलाके में अवैध अतिक्रमण भी खुलेआम देखा जा सकता है, जिससे आने-जाने में और भी बाधाएं उत्पन्न होती हैं।
स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन तत्काल संज्ञान लेकर सड़क की मरम्मत और अतिक्रमण हटाने की दिशा में ठोस कदम उठाए, ताकि छात्रों और व्यापारियों को राहत मिल सके।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply