उत्तराखंड,यहां रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के शौचालय में मिला शव, मृतक की हुई पहचान

हरिद्वार, 11 फरवरी 2025 – हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 2 पर आई ट्रेन संख्या 19031 के कोच नंबर एस-06 के शौचालय में एक व्यक्ति का शव लटका हुआ मिला। यह घटना 10 फरवरी 2025 को सामने आई, जिसके बाद जीआरपी हरिद्वार ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में शिनाख्त के लिए रखा था।

 

घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जीआरपी उत्तराखंड, श्रीमती तृप्ति भट्ट के निर्देशानुसार और पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी हरिद्वार, श्री स्वप्निल मुयाल के निकट पर्यवेक्षण में जीआरपी हरिद्वार की दो टीमों का गठन किया गया। इन टीमों को अहमदाबाद से हरिद्वार के बीच पड़ने वाले सभी रेलवे स्टेशनों पर जांच करने और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मृतक के ट्रेन में चढ़ने वाले स्टेशन का पता लगाने के निर्देश दिए गए थे।

 

मृतक की पहचान हुई

पुलिस जांच में पता चला कि मृतक की पहचान भारत दास (50 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय होरेसर दास, ग्राम हरपकोली मोगीया रामपुर आमरु, थाना विजयनगर, जिला कामरूप, असम के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, भारत दास पिछले एक महीने से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में रह रहा था। 25 जनवरी 2025 को ट्रेन संख्या 12450 से गिरकर उसे चोट लगी थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया था। 7 फरवरी 2025 तक हिंदूराव अस्पताल में इलाज के दौरान उसने अपना नाम और परिवार की जानकारी दी थी।

 

परिवार से संपर्क साधने का प्रयास

भारत दास ने बताया था कि उसके परिवार में दो बेटियां और एक भाई हैं, लेकिन वह उनसे कई महीनों से संपर्क में नहीं था। जीआरपी हरिद्वार पुलिस ने कामरूप पुलिस, असम से संपर्क कर मृतक के परिवार को सूचित करने के लिए विजयनगर पुलिस को आवश्यक फोटोग्राफ और जानकारी भेज दी है। परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

जांच जारी

हरिद्वार पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है मौत का कारण क्या रहा।

 

पुलिस टीम के सदस्य:

1. उ0नि0 अनुज सिंह, थानाध्यक्ष, जीआरपी हरिद्वार

2. अ0उ0नि0 अतुल चौहान, जीआरपी हरिद्वार

3. अ0उ0नि0 ललिता, जीआरपी हरिद्वार

4. कानि0 07 प्रदीप कुमार, जीआरपी हरिद्वार

5. कानि0 08 विनोद कुमार, जीआरपी हरिद्वार

6. कानि0 140 अजेन्द्र कुमार, जीआरपी हरिद्वार

 

 

ख़बर सोर्स रिपोर्टिंग टीम, जीआरपी हरिद्वार

 

पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!

 

अब पहाड़पन पर आप अपने व्यवसाय का भी प्रचार-प्रसार कर सकते हैं।

📞 +917409347010

📞 +917088829995

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!